पीरियड्स में ब्लीडिंग से निपटने के लिए पहले कपड़ा इस्तेमाल किया जाता था वहीं, आजकल ढेरों सुरक्षित ऑप्शन मौजूद हैं। आजकल सैनेटरी पैड्स के अलावा मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन का यूज बढ़ता जा रहा है, जो नेपकिन की तरह ही काम करता है। जिन महिलाओं को हैवी ब्लीडिंग होती है उनके लिए टैम्पोन बेहतरीन ऑप्शन है लेकिन टैम्पोन लगाने समय की गई एक गलती प्राईवेट पार्ट को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं।
#TamponMistakes #Periods